इस न्यूज को सुनें
|
स्टेशनरी सहित स्कूल बैग पाकर बच्चों के चेहरों पर आयी मुस्कान
अम्बेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) एनटीपीसी टाण्डा द्वारा नैगमिक सामाजिक दायित्व कार्यक्रम के तहत परियोजना प्रभावित क्षेत्र में स्थित 14 प्राथमिक और जूनियर विद्यालयों के जरूरतमंद 2176 बच्चों को स्कूल बैग, अभ्यास पुस्तिका एवं स्टेशनरी का निःशुल्क वितरण किया गया। यह सामग्री बच्चों को उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण हेतु एवं परिजनों पर शिक्षा के व्यय को कम करने की भावना से वितरित की गई है। पर्याप्त स्टेशनरी एवं बैग पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।इस अवसर पर महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री एस.एन. पाणिग्राही ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं और एनटीपीसी उनके सर्वांगीण विकास के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। इसी ध्येय से शिक्षा के क्षेत्र में एनटीपीसी द्वारा अनेक प्रयास किए जा रहे हैं जैसे बालिका सशक्तिकरण अभियान, मेधावी छात्रों के लिए स्कॉलरशिप, स्मार्ट क्लासेज का संचालन, फिल्म बेस्ड टीचिंग मेथोडोलॉजी का प्रयोग, स्टेम लैब्स की स्थापना, फर्नीचर, स्टेशनरी एवं स्कूल बैग आदि का वितरण, इत्यादि।उन्होंने बच्चों को मन लगा कर पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम में उप-महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती मृणालिनी ने बच्चों से संवाद स्थापित करते हुए कहा कि परियोजना के आसपास के विद्यालय तथा बच्चों की शिक्षा हमारी प्राथमिकताओं में है।उन्होने बच्चों को पूरे मनोयोग के साथ शिक्षा ग्रहण करने के लिए प्रेरित किया तथा उन्हें आगामी दिनों में हर सम्भव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होनें बच्चों के अच्छे स्वास्थ्य तथा भावी जीवन की सफलता के लिए शुभकामनायें दी।
वितरण कार्यक्रम का सफल संयोजन कार्यपालक (सीएसआर) एन.ए.शिपो द्वारा किया गया।