इस न्यूज को सुनें
|
पुलिस चौकी सद्दरपुर के पुलिसकर्मियों ने मीडिया कर्मी को कवरेज करने से रोका
घटना खुफिया कैमरे में हुआ कैद
(आशा भारती नेटवर्क) अंबेडकर नगर। थाना अलीगंज के अंतर्गत ग्राम ओदरा मे ग्रामीणों ने चोर को चोरी करते हुए सुबह के समय पकड़ लिया, ग्रामीणों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी, पुलिस आयी और चोर को अपने साथ ले गयी,चोर के पास से बिजली के खम्भे की मोटे मोटे इंगल नट बोल्ट अन्य समान बरामद किया गया है जिसको पुलिस विभाग ने सद्दरपुर चौकी पर लाकर रख दिया, ग्रामीणों से बातचीत के दौरान यह मामला सामने आया कि चोर 2 पहिया मोटर साइकिल से चोरी करने आया था, घटनास्थल पर पहुंचे पुलिसकर्मी ने मीडिया कर्मियों को वीडियो और फोटो लेने से साफ मना कर दिया।देखना यह होगा जिम्मेदार वरिष्ठ अधिकारी मीडियाकर्मी को जो कवरेज करने से रोका गया है उस पर क्या करवाई करते हैं। और चोरी कर रहे बिजली के सरकारी सामान में पकड़े गए चोरों के साथ क्या कार्यवाही करता है।