इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
महेश चंद्र गुप्ता/अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) स्वछता ही सेवा 2025 मिशन के अंतर्गत अकबरपुर नगर पालिका परिषद की अधिशाषी अधिकारी बीना सिंह के नेतृत्व विद्यालयों में जाकर छात्र छात्राओं को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। मुख्य रूप से स्वच्छ भारत मिशन द्वारा नामित ब्रांड अम्बेसडर डा हनुमान प्रताप सिंह मौजूद रहे जिला मुख्यालय स्थित डॉ गणेश कृष्ण जेटली इंटर कालेज में शपथ से पहले अधिशाषी अधिकारी बीना सिंह ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता बहुत ही महत्वपूर्ण है। हम सभी को स्वच्छता को अपने दैनिक जीवन का हिस्सा बनाना होगा,, हम घर पर रहे या स्कूल में या कार्यालय में हमको स्वच्छता को अपनाना पड़ेगा।
किसी के भरोसे न रहे और कूड़ा करकट इधर उधर न फेंके। प्राकृतिक पर्यावरण की रक्षा करने, संसाधनों को कम से कम बर्बाद करने,सिंगल यूज प्लास्टिक सामग्री का उपयोग न करने, प्लास्टिक बैग की जगह पेपर वेग या जुट/कपड़े के बैग का इस्तेमाल करने, घर के साथ आसपास भी सफाई करने, पानी का संरक्षण करने और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने की शपथ दिलाई गई। उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि आप लोग विद्यालय में स्वच्छता का पालन करते है जो विद्यालय में दिखाई पड़ रहा है ऐसे ही आप लोग अपने घरों में भी जाकर स्वच्छता पालन करे । उन्होंने छात्र छात्राओं से कहा कि आप लोग आज जब घर जाए तो अपनी माँ से कहे कि घर से निकलने वाले कूड़े को को इधर उधर न फेंके।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ विनय कुमार ने अपने सम्बोधन में सभी से स्वच्छता अपनाने की बात कही,, छात्र- छात्राओं ने स्वच्छता सेवा सेल्फी प्वाइंट पर जाकर सेल्फी भी ली,, इस दौरान अकबरपुर नगर पालिका के स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर डॉ हनुमान प्रताप सिंह द्वारा बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया, बीजेपी जिला महामंत्री बाबा राम शब्द यादव द्वारा बच्चों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया इसी क्रम में मा ब्रह्मा देवी रमा शंकर इंटर कॉलेज में शपथ दिलाकर बच्चों को जागरूक किया गया नगर पालिका के जेई जलकल, रवि चतुर्वेदी , आशीष शुक्ला, मो. इसराइल, अमित श्रीवास्तव भी मौजूद रहे। कार्यक्रम से उत्साहित बच्चों ने सेल्फी भी खिंचवाया।