
अंबेडकर नगर में कार्यशाला, 11,000 घरों के सोलरलाइजेशन का लक्ष्य
अंबेडकर नगर, 27 सितम्बर 2025। (आशा भारती नेटवर्क) राजकीय मेडिकल कॉलेज सरदारपुर के ऑडिटोरियम में जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी श्री आनंद कुमार शुक्ला, एक दिन की जिलाधिकारी बनी एम.ए. फाइनल ईयर की छात्रा साक्षी विश्वकर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक/बीएसए श्री प्रवीण तिवारी, परियोजना अधिकारी यूपीनेडा अंबेडकर नगर सहित जिले के अन्य विभागों के अधिकारी, समस्त वेंडर एवं शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के अंतर्गत जिले को आवंटित लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु जनजागरूकता एवं तकनीकी जानकारी प्रदान करना था। इस दौरान विशेषज्ञों द्वारा सौर ऊर्जा के कार्य करने की प्रक्रिया, तकनीकी पैरामीटर, योजना का लाभ, अनुदान व्यवस्था तथा स्थापना की प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम इंटरएक्टिव स्वरूप में आयोजित किया गया, जिसमें शिक्षकों व प्रतिभागियों ने अपने प्रश्न भी रखे।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि जिले को 11,000 घरों का सोलरलाइजेशन करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। अब तक जिले में 1800 सोलर प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं, लेकिन इस लक्ष्य की प्राप्ति हेतु और तेज़ी लाने की आवश्यकता है। उन्होंने वेंडरों को निर्देशित करते हुए कहा कि बैंक, विद्युत उपकेंद्र, बाजार एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर अधिकाधिक शिविर लगाकर आमजन को योजना की जानकारी दें, ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें। जिलाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री सूर्यघर योजना के माध्यम से न केवल स्वच्छ ऊर्जा को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि आमजन को प्रतिमाह आने वाले बिजली बिल में महत्वपूर्ण बचत भी होगी। इससे लोगों की आर्थिक बचत होगी और ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम उठेगा। उन्होंने कहा कि “हर घर सौर ऊर्जा से रोशन हो—इसी सोच के साथ हमें जिले में सोलराइजेशन अभियान को जनांदोलन के रूप में चलाना होगा।” इस अवसर पर मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत एक दिन की जिलाधिकारी बनी छात्रा साक्षी विश्वकर्मा ने जिलाधिकारी के दायित्व व अनुभव साझा करते हुए कहा कि यह जिम्मेदारी बहुत प्रेरणादायक रही और इससे प्रशासनिक कार्यप्रणाली को नज़दीक से समझने का अवसर मिला।
कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी ने सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं यूपीनेडा मुख्यालय टीम से आग्रह किया कि समय-समय पर ऐसी कार्यशालाओं का आयोजन किया जाए, जिससे योजना का अधिकाधिक प्रचार-प्रसार हो सके।





