|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
- मिशन शक्ति 5.0 के तहत जनपद के विभिन्न विद्यालयों में छात्राओं को किया गया जागरूक
- मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में छात्राओं को सुरक्षा व अधिकारों की जानकारी प्रदान की गई
- विद्यालयों में मिशन शक्ति कार्यक्रम से बढ़ा बालिकाओं का आत्मविश्वास
- महिला सुरक्षा, अधिकार एवं सरकारी योजनाओं की जानकारी से छात्राओं को किया गया सशक्त
(आशा भारती नेटवर्क)
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर 03 अक्टूबर 2025। शासन के मंशानुसार जिलाधिकारी श्री अनुपम शुक्ला के निर्देशन में आज जनपद के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्राओं एवं महिलाओं को सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन से जोड़ते हुए समाज में उनकी सक्रिय एवं सशक्त भागीदारी सुनिश्चित करना रहा।

इस अवसर पर आदर्श कृषक इंटर कॉलेज खूखूतारा टांडा, जयराम वर्मा बापू स्मारक इंटर कॉलेज नाऊसांडा, जनता जनार्दन इंटर कॉलेज रघुपट्टी, राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भीटी, बालिका इंटर कॉलेज बेगीकॉल, जय बजरंग इंटर कॉलेज सिपाह रामनगर, रामलाल रघुनाथ वर्मा इंटर कॉलेज परसावा टांडा (ब्लॉक बसखारी), प्रकाश इंटर कॉलेज मरौंचा तथा उच्च प्राथमिक विद्यालय अछती सहित विभिन्न विद्यालयों में छात्राओं को जागरूक किया गया। कार्यक्रम में डॉ. तारा वर्मा, प्रधानाचार्य नीलम मिश्रा, मुख्य सेविका श्रीमती अंजलि (स0अ0), बाल विकास परियोजना सुपरवाइजर श्रीमती रीना पांडेय, श्रीमती नीलम यादव, रंजन चौधरी प्रधानाचार्य सहित शिक्षा विभाग एवं पुलिस विभाग की टीमों ने सहभागिता की। इसी क्रम में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज आलापुर की प्रधानाचार्या श्रीमती अनुपमा उपाध्याय ने छात्राओं को महिला सशक्तिकरण से संबंधित शासन की विभिन्न योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
कार्यक्रम के दौरान महिला हिंसा से संबंधित शिकायत निवारण हेतु महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर जैसे– वीमेन पावर लाइन – 1090, इमरजेंसी कॉल/पैनिक बटन (मोबाइल डेमो), सीएम हेल्पलाइन – 1076, चाइल्ड हेल्पलाइन – 1098, वीमेन हेल्पलाइन/वन स्टॉप सेंटर – 181, साइबर हेल्पलाइन – 1930 / 1030, एम्बुलेंस सेवा – 102, 108, आपातकालीन पुलिस सेवा – 112, अग्निशमन सेवा – 101, जनसुनवाई पोर्टल आदि के उपयोग एवं महत्व के बारे विस्तृत रूप से छात्राओं को अवगत कराया गया। इसी के साथ गुड टच-बैड टच, घरेलू हिंसा से बचाव, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न से बचाव आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई।
साथ ही, विभिन्न विभागीय अधिकारियों एवं कर्मियों द्वारा छात्राओं को महिला एवं बालिकाओं के कल्याण हेतु संचालित प्रमुख जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे – मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, बैंकिंग कारस्पांडेंट सखी योजना, राष्ट्रीय पोषण मिशन, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम सम्मान निधि योजना, आयुष्मान भारत योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुमन योजना आदि के संबंध में पात्रता, लाभ एवं आवेदन की प्रक्रिया पर भी विस्तार से जानकारी दी गई। इन जागरूकता कार्यक्रमों में विद्यालय की छात्राओं के साथ-साथ अध्यापकगण एवं विद्यालय स्टाफ की सक्रिय उपस्थिति रही।





