|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|


- जिलाधिकारी ने लोगों को योजना से अधिकाधिक लाभान्वित कराने हेतु अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
अंबेडकर नगर,10 अक्टूबर 2025। (आशा भारती नेटवर्क)
जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने कलेक्ट्रेट सभागार दिनांक 9 अक्टूबर 2025 को देर शाम में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक की। बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों, विद्युत विभाग एवं बैंक प्रतिनिधियों की उपस्थिति में जिलाधिकारी ने योजना के अंतर्गत निर्धारित लक्ष्यों के सापेक्ष प्रगति पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना के प्रति जनजागरूकता बढ़ाई जाए, ताकि अधिक से अधिक पात्र लाभार्थी इससे लाभान्वित हो सकें। जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक अधिकारी योजना की पात्रता एवं प्रक्रिया की संपूर्ण जानकारी रखे तथा प्रचार-प्रसार के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को सोलर ऊर्जा के प्रति प्रेरित करें।
जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को मीटर रीडरों का प्रशिक्षण कराए जाने एवं ग्राम प्रधानों को योजना के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए स्मार्ट मीटर अनिवार्य नहीं है। जिलाधिकारी ने ग्राम्य विकास, स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के कर्मचारियों को अपने-अपने घरों पर सोलर पैनल स्थापित कर उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए। साथ ही, विद्युत विभाग और बैंकर्स को योजना से संबंधित सभी प्रकरणों के प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने पंजीकृत वेंडरों से जमीनी स्तर पर आ रही समस्याओं की जानकारी ली और विद्युत विभाग एवं बैंकर्स को वेंडरों तथा उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग परस्पर समन्वय स्थापित करते हुए योजना को प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करें, जिससे जिले के अधिक से अधिक नागरिकों को प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ मिल सके।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय कुमार शैवाल, जिला विकास अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी विद्युत, अग्रणी जिला प्रबंधक, पीओ नेडा, समस्त वेंडर्स के प्रतिनिधि आदि सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।






