|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

(महेश चंद्र गुप्ता ब्यूरो चीफ)
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) रविवार को जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2025 तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रा0) परीक्षा की व्यवस्थाओं का जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला एवं पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने निरीक्षण किया परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने बीएस इंटर कॉलेज सहित परीक्षा केंद्रों का दौरा किया और वहां की व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंचकर सीसीटीवी कंट्रोल रूम से विभिन्न कक्षाओं में संचालित परीक्षाओं की निगरानी की तथा परीक्षा कक्षों में जाकर भी परीक्षा प्रक्रिया का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया।
उन्होंने केंद्र व्यवस्थापकों, पर्यवेक्षकों एवं ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को निर्देशित किया कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सूचित्तापूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराई गई।पुलिस अधीक्षक ने संबंधित पुलिस अधिकारियों को परीक्षा केंद्रों के आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए थे।





