|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) तहसील भीटी के मिश्रौली गांव में पिंकी मिश्रा और उनका परिवार दबंगों द्वारा उनकी पैतृक आबादी सुधा भूमि पर अवैध कब्जे से त्रस्त है। कोर्ट में मुकदमा विचाराधीन होने और भीटी एसडीएम द्वारा धारा 146 सीआरपीसी के तहत कार्रवाई के बावजूद, आबादी वाली जमीन पर अवैध निर्माण और कब्जा जारी है। पिंकी ने बताया कि उन्होंने डीएम कार्यालय सहित हर जगह गुहार लगाई, लेकिन कोई न्याय नहीं मिला। दबंगों की खुली धमकियों से परिवार डर और हताशा में जी रहा है, और अब आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाने की चेतावनी दे चुका है। आर्थिक रूप से कमजोर यह परिवार, जिसमें पिंकी अपने सास-ससुर और बच्चों के साथ रहती हैं, मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुका है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि प्रभावशाली दबंगों के दबाव में प्रशासन कार्रवाई से पीछे हट रहा है। डीएम और एसएसपी से तत्काल हस्तक्षेप की मांग जोर पकड़ रही है। यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो यह मामला उत्तर प्रदेश में एक सनसनीखेज और दुखद घटना बन सकता है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे मामले आम हैं, लेकिन पिंकी की आत्महत्या की धमकी ने सबको झकझोर दिया है।





