|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
अंबेडकर नगर 15 अक्टूबर 2025। (आशा भारती नेटवर्क) शीला भट्टाचार्या, क्रीड़ा अधिकारी अंबेडकर नगर ने अवगत कराया की खेल निदेशालय, उ०प्र०, लखनऊ के निर्देशानुसार पं०दीनदयाल उपाध्याय जी के जन्मशताब्दी वर्ष के अवसर पर जिला खेल कार्यालय, अम्बेडकरनगर द्वारा एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में दिनांक 16 अक्टूबर, 2025 को पूर्वान्ह 09:00 बजे से जनपदीय जूनियर बालक वर्ग में हैण्डबाल व कुश्ती प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।
जूनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों की आयु 19 वर्ष से कम होनी चाहिए। आयु से संबंधित प्रमाण-पत्र के रूप में खिलाड़ी का आधार कार्ड अथवा हाईस्कूल परीक्षा में अंकित जन्मतिथि प्रमाण-पत्र लाना अनिवार्य होगा। उक्त प्रतियोगिताओं में कुश्ती में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान तथा हैण्डवाल में विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को खेल निदेशालय, उ०प्र०, लखनऊ द्वारा अनुमन्य नगद पुरस्कार खिलाड़ियों के खाते में सीधे स्थानान्तरित किया जायेगा।
उक्त प्रतियोगिता में जनपद के किसी भी विद्यालय / संस्था / क्लब खेल संघों की टीमें अथवा खिलाडी प्रतिभाग कर सकतें हैं। प्रतियोगिता में प्रतिभाग हेतु प्रवेश निःशुल्क है। विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में जिला खेल कार्यालय, अम्बेडकरनगर में सम्पर्क कर सकते हैं।






