
सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गूंजा लोहिया भवन परिसर

(आशा भारती नेटवर्क)
गिरजा शंकर गुप्ता/अंबेडकर नगर 15 अक्टूबर 2025।*
माननीय मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में प्रदेश के 75 जनपदों में स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने एवं “वोकल फॉर लोकल” की भावना को सशक्त करने के उद्देश्य से यू०पी० इंटरनेशनल ट्रेड शो — स्वदेशी मेले का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में लोहिया भवन परिसर, अंबेडकरनगर में आयोजित स्वदेशी मेले में आज विद्यालयों के छात्र-छात्राओं एवं जनपदवासियों द्वारा भारी उत्साह के साथ भ्रमण किया गया। स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री केंद्रों पर लोगों ने उत्साहपूर्वक खरीदारी की। जनपद के विभिन्न कारीगरों, उद्यमियों एवं स्वयं सहायता समूहों द्वारा हस्तनिर्मित वस्त्र, लकड़ी एवं मिट्टी के शिल्प, हैंडीक्राफ्ट, जूट एवं घरेलू उत्पादों की आकर्षक प्रदर्शनी लगाई गई है, जो लोगों को स्वदेशी उत्पादों की विविधता एवं गुणवत्ता से परिचित करा रही है।
मेले में आज दिनांक 15 अक्टूबर 2025 से सांय 05 बजे से रात्रि 08 बजे तक लोक गायन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन लोहिया भवन परिसर में किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 18 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन आयोजित किए जाएंगे, जिनमें स्वदेशी लोकगायन, लोकनाट्य और पारंपरिक नृत्य प्रस्तुतियां जनमानस का मनोरंजन करती रहेंगी। इस अवसर पर अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री शिव कुमार गुप्ता एवं उनके सहयोगियों ने मेले का भ्रमण किया तथा उपस्थित नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक नंँसंख्या में आकर स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी करें और स्थानीय कारीगरों एवं उद्यमियों को प्रोत्साहित करें।
मेले का संचालन उपायुक्त उद्योग अनूप कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि यह स्वदेशी मेला 18 अक्टूबर 2025 तक प्रतिदिन खुलेगा, जिसमें जनपदवासी स्थानीय उत्पादों की खरीदारी के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद ले सकते हैं।





