|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) आगामी छठ पूजा पर्व को लेकर प्रशासनिक तैयारियों का जायजा लेने के लिए पुलिस अधीक्षक अभिजीत शंकर शनिवार को नगर पंचायत राजेसुल्तानपुर पहुंचे। उन्होंने बुढ़िया माता स्थान, गोपाल बाग और सरयू नदी के कम्हरिया घाट का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि छठ पर्व पर श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होनी चाहिए और सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह चाक-चौबंद रखी जाए।
बुढ़िया माता स्थान पर जलभराव और प्रकाश व्यवस्था के निर्देश
एसपी ने सबसे पहले नगर पंचायत क्षेत्र के बुढ़िया माता स्थान का निरीक्षण किया। उन्होंने पोखरे में पर्याप्त जलभराव सुनिश्चित कराने का निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ जल उपलब्ध होना चाहिए।
उन्होंने नगर पंचायत अधिकारियों को प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने, रात्रि में महिलाओं के विश्राम और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध करने के निर्देश दिए।
एसपी ने कहा कि छठ पर्व पर आने वाले व्रतधारियों और आगंतुकों की सुविधा प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
निरीक्षण के दौरान एसपी गोपाल बाग पहुंचे, जहां पोखरे में गंदे पानी और अधूरे निर्माण कार्य देखकर उन्होंने नाराजगी जताई।
उन्होंने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि पोखर से गंदा पानी तुरंत निकाला जाए और उसकी जगह स्वच्छ जल भरा जाए, ताकि श्रद्धालुओं को पूजा के दौरान कोई असुविधा न हो।
साथ ही उन्होंने अधूरे निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा कराने के आदेश दिए। एसपी ने कहा कि यह पर्व श्रद्धा और स्वच्छता दोनों का प्रतीक है, इसलिए हर स्थान को साफ-सुथरा और सुरक्षित बनाया जाए।

इसके बाद पुलिस अधीक्षक कम्हरिया घाट पहुंचे, जो सरयू नदी के किनारे स्थित प्रमुख घाटों में से एक है। उन्होंने वहां की व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण करते हुए अधिकारियों से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि घाटों पर भीड़ के दौरान पुलिस बल की पर्याप्त तैनाती की जाए।
एसपी ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, जल निकासी और महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित की जाए।
निरीक्षण के दौरान एसपी ने नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद प्रजापति और अधिशासी अधिकारी लक्ष्मी चौरसिया को निर्देश दिया कि प्रकाश, जलापूर्ति और साफ-सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से सुचारू होनी चाहिए।
उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देशित किया कि छठ पर्व के दौरान सुरक्षा में कोई भी चूक नहीं होनी चाहिए।
एसपी ने कहा कि घाटों पर भीड़ प्रबंधन और ट्रैफिक व्यवस्था के लिए पर्याप्त पुलिस बल लगाया जाए।

एसपी अभिजीत शंकर ने कहा कि छठ पर्व जनभावनाओं से जुड़ा हुआ है। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी श्रद्धालु शांति और सुरक्षा के वातावरण में पूजा-अर्चना कर सकें।
उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं, ताकि अंतिम क्षणों में किसी प्रकार की परेशानी न हो।
उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि रात्रि में विशेष पुलिस पेट्रोलिंग की जाए और संवेदनशील स्थानों पर पुलिसकर्मी मुस्तैद रहें।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार पद्मेश श्रीवास्तव, सीओ प्रदीप सिंह चंदेल, नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद प्रजापति, अधिशासी अधिकारी लक्ष्मी चौरसिया, खंड विकास अधिकारी सतीश सिंह और सभासद प्रतिनिधि रमेश मद्धेशिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।





