|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

- पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया मामला, जांच शुरू
भीटी अंबेकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिले के भीटी थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और तय तिथि पर बारात न लाने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
मामला अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के खानपुर शाह सुलेमपुर गांव का है। भीटी क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर आरोप लगाया है कि शाह आलम, निवासी खानपुर शाह सुलेमपुर, ने उसकी पुत्री से शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। परिजनों को जानकारी होने पर दोनों पक्षों की आपसी सहमति से विवाह की तिथि 29 अक्टूबर तय की गई थी।
पीड़िता के पिता के अनुसार, शादी की तैयारियां चल रही थीं, लेकिन शादी से मात्र दो दिन पूर्व शाह आलम ने विवाह से इनकार कर दिया। आरोप है कि उसने अचानक रिश्ता तोड़ने का फैसला किया और बारात लाने से मना कर दिया। इससे लड़की और उसके परिवार को मानसिक आघात पहुंचा।
पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने शाह आलम, मोहम्मद हनीफ, रोशन, जोखन तथा श्रीमती गुल्ला के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामला गंभीर है और सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। आरोपी पक्ष की भूमिका की जांच की जा रही है। मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्य एकत्र किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी।






