|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
*अम्बेडकरनगर के
190 ग्राम पंचायतों में बी. सी. सखी के रिक्तियों के सापेक्ष आवेदन की प्रक्रिया शुरू
*रिक्त ग्राम पंचायतों की सूची विकासखण्ड कार्यालय में उपलब्ध*
आवेदन की आखिरी तिथि 15.11.2025।
बैंकिग करेस्पोंडेंट (बीसी) सखी क्या है ?
1-बीसी सखी माइक्रो-एटीएम/हैन्डहेल्ड डिवाइस / लैपटाप के माध्यम से बैंकिग सेवाएं देने में सक्षम।
2. बीसी सखी का मुख्य कार्य ग्रामीणों तक बैंकिग सेवाओं को पहुंचाना है।
3. इससे न सिर्फ वित्तीय लेनदेन सुगम होगी बल्कि ग्रामीणों के काम-धंधे में तेजी आएगी, समय और खर्च में बचत होगी।
4. बीसी सखी के माध्यम से सरकारी स्कीम-आधारित सब्सिडी, मजदूरी का भुगतान इत्यादि में रकम की आसानी से निकासी संभव होगी।
5. हर तरह की आर्थिक लेनदेन बैंक खातों में जमा एवं निकासी नये खाते खोलने जैसी सुविधायें हर ग्रामीण तक पहुंचेंगी।
बीसी सखी के लिए कौन आवेदन कर सकता है –
1. ऐसी उद्यमी, गतिशील व महत्वाकांक्षी महिलायें जो स्वयं सहायता समूह की सदस्य हों।
2. न्यूनतम शिक्षा-12वीं उत्तीर्ण हो, उम्र-न्यूनतम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष हो।
3. मोबाइल फोन व इन्टरनेट की जानकारी रखती हो।
4. आवेदिका उसी ग्राम पंचायत की होनी चाहिए, जहाँ के लिए वो आवेदन कर रही है।
5. कार्य के सिलसिले में पूरे ग्राम पंचायत में भ्रमण करने, घरों व व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में जाने के लिए तैयार हो।
बीसी सखी के लिए आवेदन कैसे करें –
1. इच्छुक सदस्य अपने स्वयं सहायता समूह में आवेदन करेंगी। आवेदन पत्र वह अपने समूह, सम्बंधित ग्राम संगठन व संकुल से प्राप्त कर सकती है।
2. समूह द्वारा चिन्हांकन के बाद अपने ग्राम संगठन, ग्राम संगठन से संकुल स्तरीय संघ
एवं संकुल स्तरीय संघ से चिन्हांकित इच्छुक बीसी सखियों की संकलित सूची अपने जिला मिशन प्रबन्धक को चयन हेतु प्रेषित करेंगे।
3. चयन मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता वाली समिति द्वारा लिखित व साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।
अधिक जानकारी के लिए जिला मिशन प्रबन्धन इकाई कक्ष संख्या-40 विकास भवन एवं सम्बन्धित ब्लाक मिशन प्रबन्धन इकाई कार्यालय खण्ड विकास अधिकारी में सम्पर्क किया जा सकता है।
उक्त जानकारी उपयुक्त (स्वत: रोजगार) अंबेडकर नगर द्वारा दी गई।





