|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|

अंबेडकर नगर 13 नवंबर 2025। मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत जनपद के लगभग समस्त माध्यमिक विद्यालयों में बालिकाओं एवं महिलाओं को ड्राइविंग सिखाने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया गया विभिन्न विद्यालय में बालिकाओं को टिप्स दिए गए और उस पर बैठकर कैसे ड्राइविंग की जाती है इसके बारे में विस्तार से बताया गया प्रमुख रूप से शिक्षिकाओं ने छात्राओं को स्कूटी अथवा कार चलाने हेतु बढ़-चढ़कर प्रेरित किया।


उपरोक्त कार्य के लिए प्रधानाचार्य के द्वारा भी शिक्षिकाओं एवं छात्राओं को प्रोत्साहन दिया गया ताकि वे स्कूटी अथवा कार चला सके और अपनी करियर तथा आवागमन को सुलभ बना सके प्रमुख रूप से सावित्री देवी फूले राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कुर्की बाजार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज भीटी राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर राजकीय बालिका हाई स्कूल बसिया राजकीय बालिका हाई स्कूल फरीदपुर क़ुतुब राजकीय बालिका हाई स्कूल बडेपुर एवं राजकीय हाई स्कूल डिहवा मोहिद्दीन पुर की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
इसके साथ ही छात्रों को गुड टच एवं बैड टच के बारे में भी जानकारी दी गई तथा स्कूल आते जाते समय अगर किसी व्यक्ति के द्वारा उन्हें परेशान किया जाता है तो उसे छुपाए नहीं बल्कि अपने शिक्षिकाओं अथवा अपने माता-पिता से अवश्य अपनी समस्या को शेयर करें इसके लिए उन्हें प्रेरित किया गया।





