इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अम्बेडकर नगर: जनपद में विश्व महिला दिवस को लेकर स्वस्थ महिला स्वस्थ भारत की थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सुंदर लाल रामा कॉलेज ऑफ नर्सिंग की छात्राओं द्वारा शारीरिक एवं मानसिक स्वाथ्य, पर्यावरण अनुकूल परिवहन को बढ़ावा देने के लिए साइकिल रैली निकाली गई। जो मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से बसखारी रोड स्थित रामा नर्सिंग कॉलेज तक जाकर समाप्त हुई।
रैली को हरी झंडी दिखाते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकान्त शर्मा ने महिलाओं को विश्व महिला दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आज महिला हर क्षेत्र में आगे हैं। महिलाएं समाज का आधार और परिवार एवं राष्ट्र की प्रेरणा स्रोत होती हैं। हम एक ऐसा भविष्य बनाएं जिसमें हर महिला और बेटी को समान अवसर सुनिश्चित हो सकें।
रैली में जुटे अफसर रैली में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एम. एच सिद्दीक़ी, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एसके वर्मा, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आशुतोष सिंह, यूनिसेफ़ को-ऑर्डिनेटर आरती यादव, तंबाकू सलाहकार डॉ सर्वेश कुमार, कॉलेज के प्रधानाचार्य सुदिश एस, शिक्षिका गरिमा श्रीवास्तव, अलका पाण्डे और छात्राए आनन्य, सीमा, ज्योति, नूरिन आदि लोग शामिल थे।