इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 06 मार्च 2023।आगामी त्योहारों होली एवं शब-ए-बारात को शांतिपूर्ण सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा की उपस्थित में कलेक्ट्रेट सभागार में सेक्टर मजिस्ट्रेट , जोनल मजिस्ट्रेट के साथ तैयारी बैठक आयोजित किया गया। बैठक में जिलाधिकारी सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट /जोनल मजिस्ट्रेट को निर्देश देते हुए कहा कि असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर विधिक कार्यवाही की जाए।। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों को बिजली, पानी एवं साफ सफाई, फागिंग, एंटी लार्वा का छिड़काव की सुदृढ़ व्यवस्था त्योहारों के दौरान करने हेतु निर्देशित भी किया गया।
एफ एस डी ए खाद्य सुरक्षा विभाग को निर्देशित किया गया कि मिलावटी खाद्य पदार्थ तथा मिलावटी रंग की जॉच गंभीरता से कराया जाए। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि त्यौहार के दौरान मेडिकल टीम 24 घंटे तैयार रहें। बैठक के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक सीएचसी तथा पीएचसी पर डॉक्टर उपस्थित रहे। जिससे त्यौहार के दिन किसी प्रकार कोई समस्या न होने पावे। माननीय मुख्यमंत्री जी के जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जिलाधिकारी महोदय ने अधिकारियों को लॉ इन ऑर्डर मेंटेन करने के कड़े निर्देश दिए गए। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि समस्त मजिस्ट्रेट क्षेत्र में भ्रमणशील रहकर सुरक्षा व्यवस्था को बनाए रखें।इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जनपद वासियों से अपील की गई है कि त्यौहार के दौरान सदभाव एवं सौहार्द को बनाए रखे।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता अपर पुलिस अधीक्षक, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा, जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, समस्त उपजिलाधिकारी,सेक्टर मजिस्ट्रेट/जोनल मजिस्ट्रेट, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, समस्त थाना अध्यक्ष तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।