इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकरनगर 7 मार्च 2023: मंगलवार को होलिका दहन एवं शब-ए-बारात तथा 08 मार्च बुधवार को होली त्यौहार परम्परागत रूप से मनाया जायेगा। उक्त त्यौहार पर शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं जनउपयोगी सुबिधाओं तथा सकुशल सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत कार्यालय मुख्य चिकित्साधिकारी में स्थापित / संचालित ” एकीकृत कोविड कमाण्ड कन्ट्रोल सेण्टर” कक्ष में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कन्ट्रोल रूम का सम्पर्क मोबाइल नम्बर 9219634987, 9026950261, 9219641950, 9219642248, 9219637103, 9219650938, 9129829394, 8423526808 व 9219656797 है। कन्ट्रोल रूम के प्रभारी चकबन्दी अधिकारी रामनेवाल वर्मा को बनाया गया है जिनका मोबीके नंबर 8707297249 एवं उपमुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर आशुतोष सिंह जिनका मोबाइल नंबर 9794921841 को नामित किया गया है। उक्त जानकरी अपर जिला मजिस्ट्रेट डॉक्टर सदाकांत गुप्ता उपलब्ध कराई गई है।