इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अम्बेडकर नगर। गरीबो का पैसा दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पैदल मार्च कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन देकर जेपीसी का गठन करने की मांग की।
कांग्रेस पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी विजय शंकर तिवारी ने बताया कि केंद्र सरकार एवं प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार के कारण जनता परेशान है। सरकार ने किसानों नौजवानों से जो वादा किया, उसे पूरा नहीं किया और जनता मंहगाई से परेशान है। वहीं, जनता ने अपने मेहनत की कमाई का जो पैसा एसबीआई और एलआईसी मे जमा किया था, उसे अडानी जैसे लोग खा गए।
उन्होंने कहा कि देश मे दो-दो लोगों की सरकार चल रही हैं। एक को मोदी-योगी की और दूसरी अंबानी और अडानी चला रहे हैं। सरकार एसबीआई और एलआईसी में जो लोग पैसा जमा किये हैं, उनका पैसा वापस करे और जो भ्रष्टाचार कर रहे हैं, उसकी जांच के लिए जेपीसी का गठन सरकार करें नहीं तो कांग्रेस पार्टी को कर आंदोलन करेगी।