इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर। रमाबाई राजकीय महिला महाविद्यालय अकबरपुर में रेंजर्स प्रवेश प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्य व संरक्षक प्रोफ़ेसर शेफाली सिंह द्वारा मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया। इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि प्रोफेसर शेफाली सिंह ने कहा कि स्काउट एवं गाइड का उद्देश्य नवयुवकों की पूर्ण शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक क्षमताओं का विकास करना है जिससे कि वे एक ज़िम्मेदार नागरिक के रूप में अपनी क्षमताओं के द्वारा स्थानीय, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर योगदान कर सके।
कार्यक्रम के प्रभारी श्री चन्द्रभान ने प्रशिक्षण की रूपरेखा को विस्तृत रूप से बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि कैंप 14 से 16 मार्च तक संचालित होगा। प्रथम दिवस के प्रशिक्षण में ध्वज शिष्टाचार, सीटी संकेत, मार्च पास्ट, कैंप क्राफ्ट फर्स्ट ऐड तथा सामुदायिक विकास के बारे में शिविरार्थी छात्राओं को प्रशिक्षित किया गया। जिला संगठन आयुक्त श्री बलराम राजभर तथा ट्रेनिंग काउंसलर लक्ष्मी प्रशिक्षक की भूमिका में रहे । कार्यक्रम में सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत महाविद्यालय की छात्रा मान्या, कशिश और आस्था के द्वारा प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद ज्ञापन वालेन्तिना प्रिया ने किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रो० अरविंद कुमार वर्मा, प्रो०सुधा, डॉ महेंद्र यादव, रवीन्द्र वर्मा, श्री कृष्ण कुमार विश्वकर्मा, डॉ राजेश यादव, डॉ सीमा यादव, डॉ विजय लक्ष्मी यादव, डॉ सुनीता सिंह, श्री सतीश उपाध्याय, डॉ भानु प्रताप राय, संगीता, सीता पांडेय आदि प्राध्यापक उपस्थित रहे।