इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: मानस मंच द्वारा 9 दिवसीय भव्य श्री राम कथा का आयोजन रामलीला मैदान में किया गया है। राम कथा के पांचवे दिन राम जन्मोत्सव को भव्य तरीके से मनाने के लिए तैयारियों में सुबह से ही उत्साह पूर्वक कार्यकर्ताओं ने श्रमदान किया। अयोध्या धाम से पधारे स्वामी दिव्यानंद जी महाराज ने राम जन्म प्रसंग सहित चारों भाइयों के जन्म की ऐसी व्याख्या की कि श्रोता भावविभोर हो उठे। कथा वाचन के दौरान दिव्यानंद जी महाराज ने कहा कि
आज समाज में श्री राम कथा की विशेष आवश्यकता हैं। यदि राम जैसा पुत्र चाहिए तो पिता के दशरथ जैसे संस्कार जरूरी है। उन्होंने ने कहा कि आज समाज में श्री राम कथा की विशेष आवश्यकता है। कथा के माध्यम से मानव मात्र के अंदर श्री राम का आदर्श चरित्र प्रकट होता है। उन्होंने कहा कि श्रीराम कथा जीवन जीने की कला सिखाती है। मानस मंच पुरोहित आचार्य राम दौर मिश्र के नेतृत्व और निर्देशन में सोनू गौड़, मुन्ना लाल जायसवाल,अनिल जायसवाल,श्रीचंद गुप्ता,आसाराम मौर्य,कन्हैया लाल मद्धेशिया, मोहन जायसवाल,आनंद, रवि चंद्र शिल्पी आदि तैयारियों में लगे रहे। भगवान श्री राम का आकर्षक श्रृंगार किया गया, श्रीराम जन्म उत्सव के दौरान श्रद्धालुओं की भारी संख्या मौजूद रही । जन्मोत्सव के बाद श्रद्धालुओं में प्रसाद वितरण हुआ।
इस मौके पर कोतवाल संत कुमार सिंह, नगर अध्यक्ष संजीव मिश्र, नगर महामंत्री कृष्ण गोपाल गुप्ता, आईटी प्रभारी विकाश निषाद, रोशन सोनकर, प्रिंस गुप्ता,राहुल शिल्पी समेत सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।