इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर 31 मार्च 2023। माननीय मुख्यमंत्री जी के मंशा के अनुरूप पर्यटन और क्षेत्र के विकास को लेकर पर्यटक स्थलों को विकसित कर रोजगार के अवसर को बढ़ावा तथा पर्यटकों की संख्या को बढ़ावा देने हेतु एमएलसी डॉ हरिओम पांडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अविनाश सिंह तथा मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा अवगत कराया गया कि भदौना झील में बड़ी संख्या में सारस पक्षी आते हैं। सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों से प्रस्ताव के निर्देश दिए गए हैं। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा डीएफओ तथा सिंचाई विभाग को निर्देशित किया गया कि पक्षी एवं अन्य जंतुओं के लिए अनुकूल माहौल बनाया जाए। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि पर्यटक के लिए इसे विकसित करने का प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। पर्यावरण के अनुकूल व पर्यटन की दृष्टि से विकसित करने की मंशा है। इसी क्रम में जल्द ही जिलाधिकारी महोदय द्वारा दरवन तथा भदौना झील का निरीक्षण किया जा चुका है। दरवन झील में जल्द ही कार्य प्रारंभ कराया जाएगा। बैठक के दौरान डीएफओ ए.के. कश्यप, जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह, डीपीआरओ, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।