इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालपुर विकासखण्ड जलालपुर, अम्बेडकरनगर में स्कूल चलो अभियान एवं संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता अभियान का शुभारम्भ एम0 एल0सी0 डॉ0 हरिओम पाण्डेय द्वारा किया गया। कार्यक्रम में एमएलसी डॉ हरिओम पांडे, जिलाधिकारी अविनाश सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन अम्बेडकरनगर द्वारा निपुण बच्चों को पुरस्कृत एवं प्रोत्साहित किया गया। इसके पूर्व पूर्वान्ह 11 बजे मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा लखनऊ के लोकभवन से उक्त दोनों कार्यक्रमों का शुभारम्भ किया गया।जिसका सजीव प्रसारण भी एल0ई0 डी0 के माध्यम से कराया गया। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्कूल चलो अभियान का एक्टिविटी कैलेण्डर जारी किया गया है जिसके अन्तर्गत पूरे माह यह कार्यक्रम चलाते हुए जनपद के समस्त छूटे हुए बच्चों का नामांकन कराए जाने का लक्ष्य है। कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी जलालपुर हरिशंकर लाल, जिला विकास अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी जलालपुर, समस्त जिला समन्वयक, एस0आर0जी0, ए0 आर0पी0 तथा जलालपुर विकासखण्ड के शिक्षक, शिक्षिकाएं, बच्चों, अभिभावकों व स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
कार्यक्रम के उपरांत जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक ,मुख्य विकास अधिकारी ,जिला विकास अधिकारी द्वारा हरी झंडी दिखाकर विशेष संचारी/ दस्तक अभियान का शुभारंभ किया गया।