|
इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
केंद्र व प्रदेश सरकार की अति महत्वाकांक्षी योजनाओं का समुचित लाभ पात्रों को मिल सके। जनपद में आने के पश्चात जिलाधिकारी द्वारा विकास कार्यों को लेकर विकास कार्यों में किए गए भ्रष्टाचार और उस पर लगातार कार्यवाही किए जाने से विभागों में खलबली मची हुई है चाहे वह खनन विभाग,स्वास्थ्य विभाग या पंचायत विभाग, निर्माण संबंधी कार्य, अभी गत दिवस ग्राम पंचायत में मास्टर रोल बनाकर धन हड़पने का मामला सामने आया, मनरेगा के तहत हो रहे कार्य की वास्तविकता जानने के लिए जिला अधिकारी द्वारा कार्य हो रहे स्थल की जांच की गई यहां पर उनको विभाग और विकास की असलियत का पता चल गया उन पर कार्यवाही करने के भी आदेश जिलाधिकारी द्वारा दिए गए। सभी विभागों पर जिलाधिकारी की पैनी नजर लगी हुई है। लोक सेवकों द्वारा भ्रष्टाचार एक बड़ी समस्या बन गया है। भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर क्षेत्र के विकास की गतिविधियों को धीमा कर देता है। इसका खामियाजा सभी को भुगतना पड़ता है।जनता में सरकार की व्यवस्था के प्रति विश्वास कम होता है। सबूतों की गुणवत्ता में सुधार लाकर हमें भ्रष्टाचार के आरोपियों को सजा दिलवानी है ताकि जनता का सरकार की व्यवस्था में भरोसा कायम रहे।





