इस न्यूज को सुनें
|
डीएम की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक आयोजित हुई
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति की बैठक जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में बैठक आयोजित की गई।वर्ष 2023-24 का मुख्य थीम *खेलोगे तो खिलोगे* बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रोत्साहन समिति में धनराशि जमा करने पर चर्चा की गई। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा स्टेडियम की साफ-सफाई, बाहर से रंगाई पुताई, स्टेडियम के अंदर बाहर खराब लाइट को सुधारने, तथा अन्य बेसिक सुविधाओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी महोदय द्वारा जिला क्रीड़ा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि हॉकी, क्रिकेट, बैडमिंटन, जूडो, खोखो, फुटबॉल, शतरंज, वॉलीबॉल, टेनिस, बॉस्केटबॉल, स्विमिंग, बॉक्सिंग, वॉलिंग, कराटे तथा जंपिंग आदि के लिए कोच की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि खेल से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास होता है। जिसमें बच्चों का खेल में प्रतिभाग करना अति आवश्यक है जिससे बच्चों में समाज में एकता, शारीरिक सुंदरता में वृद्धि भी होती है। जो खिलाड़ी बचपन से खेलते हैं आगे बढ़ते हैं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हैं तो उनको सरकार नौकरी भी देती है। ऐसे खिलाड़ी कोच के साथ-साथ अच्छे प्रशिक्षक भी बन सकते हैं। बैठक के दौरान समिति द्वारा 15 मई से समर कैंप संचालित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ सदानंद गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, जिला क्रीड़ा अधिकारी शीला भट्ट,जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीपीआरओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, डॉक्टर हनुमान प्रताप सिंह तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।