इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
डीएम व सीडीओ ने ग्राम प्रधानों को किया सम्मानित
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार वर्ष 2023 योजना अंतर्गत चयनित जनपद अंबेडकरनगर के 8 ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार से सम्मानित किया गया l
जनपद स्तर पर भारत सरकार द्वारा निर्धारित सतत विकास लक्ष्यों के स्थानी करण हेतु चिन्हित 8 विषयों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली ग्राम पंचायतों का चयन किया गया था, जिसमें गरीबी मुक्त और उन्नत आजीविका पंचायत-बड्डूपुर/सुशासन वाली पंचायत -बड़ागांव ब्राहिमपुर विधानसभा क्षेत्र टांडा, स्वास्थ्य पंचायत-पंथीपुर/स्वच्छ एवं हरित पंचायत-मांगुराडीला विधानसभा क्षेत्र जलालपुर, बाल हितेषी पंचायत-जोतपुर जोलहापुर/जल पर्याप्त पंचायत-करौली लाठौरी/पंचायत में आत्मनिर्भर बुनियादी ढांचा पंचायत-ईटौरी डोलीपुर विकासखंड जहांगीरगंज और महिला हितैषी पंचायत -हरदोपुर-विधानसभा क्षेत्र कटेहरी सम्मिलित किए गए हैं।
राष्ट्रीय पंचायत पुरस्कार योजना अंतर्गत चयनित समस्त ग्राम प्रधानों को जिलाधिकारी ने ढेर सारी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भविष्य में भी आप लोगों से पूरी उम्मीद है कि सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु सतत प्रयास जारी रहेंगे। इस दौरान उन्होंने प्रसन्नता व्यक्त की।
मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन, अपर जिलाधिकारी सदानंद गुप्ता, परियोजना निदेशक, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी सहित अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।