इस न्यूज को सुनें
|
बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निरोधात्मक कार्यवाही- 107 / 116 CRPC व 145 CRPC,गुण्डा एक्ट से सम्बन्धित कार्यवाही,जिला बदर से सम्बन्धित कार्यवाही,अन्य निरोधात्मक कार्यवाही,असलहा जमा कराने की स्थिति, प्रत्याशियों की सुरक्षा, मतदान पार्टी रवानगी स्थल का चयन, रवानगी स्थल पर सामग्री वितरण हेतु टेबलों की व्यवस्था, प्रत्येक टेबल पर कर्मचारियों की व्यवस्था, मतदान कार्मिकों के बैठने की व्यवस्था,मतदान कार्मिको के उपयोगार्थ हल्के / भारी वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था,मतदान पार्टी वापस लेने हेतु टेबलों की व्यवस्था, प्रत्येक टेबल पर कर्मचारियों की नियुक्ति, प्रत्येक टेबल से सील्ड मत पेटिकाएं स्ट्रांग रूप में रखने हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति,स्ट्रांग रूम में सील्ड मतपेटिकाओं को रखने हेतु ले-आउट तैयार किए जाने की स्थिति, व्यय अनुवीक्षण टीमें जैसे फ्लाइंग स्क्वायड एवं निगरानी टीमों के कार्यों की समीक्षा तथा मतगणना व्यवस्था की बिंदुवार समीक्षा किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा असलहा जमा करने तथा आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि कानून एवं शांति व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित किया जाए।बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा चुनाव को शांतिपूर्ण, स्वतंत्र व निष्पक्ष ढंग से कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ यह भी निर्देश दिया गया कि मतगणना की तैयारी मतगणना दिनांक से पहले करा लिया जाए जिससे किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। वहां पर बैठने की व्यवस्था, पीने के लिए पानी की व्यवस्था, प्रकाश आदि की समुचित व्यवस्था पहले से ही सुनिश्चित किया जाए। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी डॉ सदानंद गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक संजय राय, निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित समस्त उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थाना अध्यक्ष तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।