इस न्यूज को सुनें
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर, 5 म ई 2023। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश सिंह द्वारा नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 को निष्पक्ष शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु नगर पंचायत इल्तिफातगंज तथा नगर पालिका परिषद टांडा का भ्रमण किया गया। उन्होंने इल्तिफातगंज बाजार,थाना इब्राहिमपुर, पुलिस चौकी थर्मल एनटीपीसी थाना इब्राहिमपुर, थाना अलीगंज, टांडा चौक, हयातगंज चौक, जुबेर चौराहा ,कस्बा छोटी बाजार, कश्मीरीया चौराहा तथा अन्य स्थानों का भ्रमण कर शांति व्यवस्था का जायजा लिया गया। सभी जगहों पर शांति व्यवस्था ठीक पाई गई। भ्रमण के दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी टांडा, क्षेत्राधिकारी टांडा तथा पुलिस टीम मौके पर उपस्थित रहे।