इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर: नगर निकाय चुनाव जहांगीरगंज का चुनाव का माहौल गति पकड़ लिया है वहीं बहुजन समाज पार्टी से बागी प्रत्याशी गीता देवी पढ़े-लिखे एवं शिक्षित परिवार की होने की वजह से अच्छा लाभ मिलता दिखाई दे रहा है वहीं उनके भसुर इंद्रदेव पूर्व प्रधान रह चुके हैं जिनका क्षेत्र में मधुर व्यवहार होने के नाते अन्य सभी वर्गों में काफी लोकप्रिय हैं जिनका लाभ गीता देवी को मिलेगा स्वयं गीता देवी उच्च शिक्षा प्राप्त की हैं बहुजन समाज का मतदाता अधिकांश जनसंख्या में उनके तरफ रुझान देखा जा रहा है क्योंकि बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी सुनीता देवी किसी पिछड़ी जाति के जेब की प्रत्याशी बन कर रह गई हैं जिसको दलित समाज व अन्य वर्ग नहीं पसंद कर रहा है मतदाताओं का कहना है कि जब जहांगीरगंज नगर पंचायत अध्यक्ष की सीट अनुसूचित जाति महिला के लिए है तो हमें जेब का प्रत्याशी मंजूर नहीं ऐसे प्रत्याशी का राजनीति से कोई दूर-दूर तक सरोकार नहीं है तो हम ऐसे व्यक्ति को वोट क्यों दें वही ए आई एम आई एम पार्टी ने सावित्री देवी को प्रत्याशी बनाया है मुस्लिम बाहुल्य गांव का होने के नाते ज्यादातर मतदाता असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी की तरफ रुझान किए हुए हैं देखना अब यह है कि आखिर में मुस्लिम मतदाता किधर जाता है जो इस नगर पंचायत में निर्णायक वोट माना जा रहा है वहीं समाजवादी पार्टी से निर्मला देवी प्रत्याशी बनाई गई हैं जिनका नेतृत्व पूर्व प्रधान संजय शर्मा कर रहे हैं इनको भी सभी वर्गों का वोट मिलता दिखाई दे रहा है नेवारी दूराजपुर जहांगीरगंज पुरानी बाजार नारियावं उधरनपुर ताराचक ककरापार मामपुर अल्पसंख्यक बहुल गांव हैं यह मतदाता जिधर जाएंगे उसके ऊपर जीत का सेहरा बंध सकता है
सूत्रi