इस न्यूज को सुनें
|
यूपीसीडा की करोड़ों की जमीन को तहसील प्रशासन ने कराया मुक्त, दशकों से था किसानों का अवैध कब्जा
कमरौली अमेठी,(आशा भारती नेटवर्क) जनपद के जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र उतेलवा और सिन्दुरवा में करोड़ों रुपए से अधिक की जमीन पर दशकों किए गए किसानों के अवैध कब्जे को तहसील प्रशासन द्वारा मुक्त करा लिया गया ।कब्जा हटाए जाने पर अवैध कब्जा धारकों ने जबरदस्त तरीके से विरोध किया, लेकिन स्थानीय पुलिस और प्रशासन की सख्ती के चलते अवैध कब्जेदारों की कुछ भी नहीं चली फिलहाल प्रशासन ने अवैध कब्जा धारकों से जमीन को मुक्त कराकर यूपीसीडा को सुपुर्द कर दिया ।आपको बता दें कि जगदीशपुर औद्योगिक क्षेत्र उतेलवा मे यूपीसीडा की एकड़ जमीन पर पिछले तीन दशक से किसानों के अवैध कब्जे में था जहां तहसील प्रशासन शनिवार को भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और अवैध कब्जा धारकों से जमीन को मुक्त करा लिया । मुक्त कराई गई जमीन की कीमत कई करोड़ रुपये से अधिक की बताई गई ।कब्जा हटाए जाने के दौरान अवैध कब्जा धारक महिलाएं और पुरुष काफी विरोध करते रहे, लेकिन पुलिस बल के आगे अवैध कब्जा धारकों की एक न चली. फिलहाल तहसील प्रशासन ने जमीन को यूपीसीडा के सुपुर्द कर दिया यूपीसीडा ने वहां अपना बोर्ड भी लगा दिया ।
इस सम्बन्ध में मुसाफ़िरखाना नायब तहसीलदार बलवीर सिंह ने बताया कि यूपीसीडा क्षेत्रीय प्रबंधक केएन श्रीवास्तव के अनुसार करीब 187 हेक्टेयर भूमि का 1984 में अधिग्रहण कर किसानों को मुआवजा भी दे दिया गया था उसके बाद भी किसान उक्त भूमि इंजन टयूबेल ,मुर्गी पालन शेड बनाकर अवैध कब्जा कर खेत जोत बो रहे थे और वह जमीन से कब्जा भी नहीं छोड़ रहे हैं । उक्त जमीन में हाल ही पेप्सिको कम्पनी द्वारा लगाए जा रहे प्रोजेक्ट का भी विरोध करने को लेकर डीएम के निर्देश पर उपजिलाधिकारी सविता यादव द्वारा गठित टीम एंव यूपी सीडा की संयुक्त टीम द्वारा शनिवार को कब्जा लेने की कार्रवाई की गई। कमरौली थाना प्रभारी अवनेष कुमार ने बताया कि यूपीसीडा की तरफ से अवैध कब्जा हटाने को लेकर पुलिस फोर्स की मांग की गई थी इस मामले में तहसील मजिस्ट्रेट के साथ मिलकर कार्रवाई की गई ।