इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर: नगर पंचायत किछौछा के कार्यालय को शपथ ग्रहण से पहले भगवा रंग में रंग दिया गया। इसके बाद हवन पूजन कराकर गंगा जल से शुद्धिकरण कराया गया। इस नगर पंचायत के गठन के बाद यहां पहली बार भाजपा प्रत्याशी ओमकार गुप्ता ने जीत दर्ज की है। शुद्धिकरण के बाद शनिवार शाम 5 बजे ओमकार ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद की शपथ ग्रहण की।दरअसल, 3 नगर पालिका और 4 नगर पंचायतों वाले अंबेडकरनगर जिले में इस बार हुए चुनाव में मात्र एक नगर पंचायत किछौछा में भाजपा ने जीत दर्ज की है। इससे पहले इस सीट पर मुस्लिम कैंडिडेट शबाना खातून का कब्जा था।बीजेपी चेयरमैन ओमकार गुप्ता ने नगर पंचायत सीट पर पहली बार कमल खिलाया है। जीत के बाद चेयरमैन बने ओमकार पर भगवा रंग ऐसे चढ़ा कि उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय को भगवामय कर दिया। जीतने के बाद ही नगर पंचायत कार्यालय का एक-एक कोना भगवा रंग से रंगवा दिया। इसके बाद शपथ ग्रहण का दिन और समय निर्धारित हुआ तो ओमकार ने शपथ लेने से पहले नगर पंचायत कार्यालय के शुद्धिकरण की इच्छा जताई।शनिवार को शपथ ग्रहण से पहले सुबह 11 बजे बाकायदा पंडित को बुलाकर कार्यालय में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन कराया गया। उसके बाद कार्यालय के मुख्य द्वार से लेकर मीटिंग हॉल तक और चेयरमैन ऑफिस के अलावा अन्य चेंबरों को गंगा जल छिड़कवाकर शुद्धीकरण कराया गया। पूरे परिसर को फूलों से सजाया गया।शुद्धिकरण कराए जाने को लेकर पूर्व नगर पंचायत चेयरमैन के समर्थकों ने आपत्ति भी जताई। उन्होंने आरोप लगाया कि नव निर्वाचित चेयरमैन का ये रवैया भेदभाव और छूआछूत को दर्शाता है। एक तरफ योगी सरकार सबका साथ विकास और सबका विश्वास की बात करती है, वहीं दूसरी ओर उनकी ही पार्टी के चेयरमैन ऐसा भेदभाव करने वाला कार्य कर रहे हैं।शुद्धिकरण के बाद शाम 5 बजे ओमकार गुप्ता अपने समर्थकों के साथ नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे। उन्हें टांडा के एसडीएम दयाशंकर ने शपथ ग्रहण कराई। इसके साथ ही नगर पंचायत के सभी 17 वार्डों के सभासदों को भी पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गई। असरफ पुर किछौछा नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं सभासदो का शपथ ग्रहण 3 बजे निर्धारित था ,लेकिन अचानक मौसम बदलने के बाद तेज रफ्तार से आयी आंधी एवं बारिश से शपथ ग्रहण के लिए लगा पंडाल गिर गया। जिससे शपथ ग्रहण करीब डेढ़ घण्टे की देरी से शुरू हुआ। पहली बार भाजपा प्रत्याशी ने अध्यक्ष नगर पंचायत असरफ पुर किछौछा में पिछले 26 साल से दो परिवारों का कब्जा रहा है। 1997 में पहली बार सपा की दुर्गावती चुनाव जीती तो वही वह 2002 एवं 2007 में भी जीती इसके बाद बसपा की शबाना खातून निर्वाचित होती रहीं हैं।