इस न्यूज को सुनें
|
भू माफियाओं द्वारा पीड़िता के पति को फर्जी मुकदमे में फंसाए जाने की दी जा रही हैं धमकी
(गिरजा शंकर विद्यार्थी)
अंबेडकर नगर। अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत फतेहपुर ककरडिला ग्राम भड़सार निवासी तनवीर फातिमा द्वारा प्रार्थना पत्र मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन को भेजा गया तनवीर फातिमा के पति पुलिस विभाग में नियुक्त है तनवीर फातमा द्वारा बताया गया कि ग्राम भड़सार में गाटा संख्या 258 क रकबा 0.3840 हे0 खतौनी भूमि है जिसमें तनवीर फातिमा के पिता स्वर्गीय बादशाह हुसैन पुत्र हमीद हुसैन संपूर्ण भूमि में एक बटा दो के हिस्सेदार हैं तनवीर फातिमा के पिता व माता ने अपने जीवन काल में अपने संपूर्ण अंश का हिस्सा रहने के लिए दिया था परंतु भू माफिया हुसैन अहमद उर्फ शहज़ादे द्वारा लगभग 40 फीट चौड़ी वह 120 फीट लंबी जमीन पर सात आठ वर्ष पूर्व से अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है वही तनवीर फातिमा की जमीन पर उनकी ना मौजूदगी मैं लगभग 3 वर्ष पूर्व ग्राम प्रधान से मिलकर उनको गुमराह कर उस पर इंटर लाकिंग करवा दिया तथा अब उस जमीन पर भी कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है जिसका विरोध करने पर शहज़ादे अरशद विभिन्न तरह की धमकियां देते हुए पति को नौकरी से बर्खास्त करा देने की धमकी देते हैं जबकि शहज़ादे अरशद के पास जमीन का कोई कागज मौजूद नहीं है वह जमीन तनवीर फातिमा की खतौनी की जमीन है इस प्रकरण में अरशद की बहन सीमा जो तनवीर फातिमा की देवरानी है व अपने भाई अरशद का पूरा पक्ष लेते हुए हमेशा लड़ाई झगड़ा पर आमादा रहती हैं वही तनवीर फातिमा द्वारा बताया गया कि मेरे पति पर गलत इल्जाम लगाकर मुकदमे में फंसा कर नौकरी खा जाने की धमकी देते हैं जिससे हमें लोग काफी परेशान हैं शहज़ादे और अरशद सीमा द्वारा अवैध कब्जे की जमीन को लेकर खूब तांडव मचाया गया सीमा अपने भाई का पक्ष लेकर गुंडागर्दी करती हैं और किसी के ऊपर भी गंदा आरोप लगा सकती है और जान से मारने की धमकी आए दिन देती रहती है तनवीर फातिमा के पति को अरशद और शहज़ादे और सीमा द्वारा रोज जेल भेजने की धमकियां दी जाती हैं।