इस न्यूज को सुनें
|
रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण से ट्रेन हो रही प्रभावित
बाराबंकी से जफराबाद तक रेल ट्रैक के दोहरीकरण का काम पिछले कुछ दिनों से चल रहा है। 24 जून से 28 जून तक अयोध्या के रुदौली में दोहरीकरण का काम चल रहा है। इसे देखते हुए अकबरपुर से होकर गुजरने वाली 6 ट्रेनों का रूट डायवर्जन हो जाने से यात्रियों को दिक्क्तों का सामना करना पड़ा।
जानकारी के अभाव में बड़ी संख्या में यात्री अकबरपुर स्टेशन पहुंचे, लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगी। कुछ लोगों ने तो यात्रा ही रद्द कर दी तो कुछ ने दूसरे साधन का प्रयोग किया। जिन ट्रेनों का रूट बदला गया है, उनमें अप और डाउन दून एक्सप्रेस, सियालदह अप एक्सप्रेस, किसान एक्सप्रेस अप व डाउन और गोहाटी-ओखा अप एक्सप्रेस शामिल हैं। इन सभी ट्रेनों को 28 जून तक वाराणसी से प्रतापगढ़, लखनऊ होते हुए डॉयवर्ट किया गया है।