इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी/अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा अकबरपुर अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान शिक्षा मित्र राजेश कुमार वर्मा उपस्थित मिले तथा सहायक अध्यापक सुनील कुमार मौके पर उपस्थित नहीं मिले। शिक्षामित्र राजेश कुमार वर्मा द्वारा अवगत कराया गया कि अभी तक 1 से 5 तक कुल 49 छात्र/ छात्राओं का एडमिशन किया गया है। जिसमें से कुल 15 बच्चे उपस्थित पाए गए। जिस पर नाराज जिलाधिकारी द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि इन सभी कमियों को जल्द से जल्द सुधार कराया जाए अन्यथा की दशा में कड़ी से कड़ी कार्रवाई तय की जाएगी। साथ ही साथ उन्होंने पराग पशु आहार फैक्ट्री का भी निरीक्षण किया। फैक्ट्री में तैयार हो रही पशु आहार के बारे में जानकारी लिया गया तथा पशु आहार की गुणवत्ता बनाए रखने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया है।
निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, उप जिलाधिकारी अकबरपुर पवन कुमार जायसवाल, तहसीलदार अकबरपुर जयप्रकाश यादव तथा जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी मौके पर उपस्थित रहे।