इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
भीटी, अंबेडकर नगर अढनपुर और मदार भारी ग्राम पंचायत में लगा 63 केवी ट्रांसफार्मर बिजली नहीं दे पा रहा है इससे आम उपभोक्ता और किसान दोनों बेहाल हो गए हैं 15 दिन के अंदर तीन ट्रांसफार्मर 63 केवी के जलकर खाक हो गए चौथे ट्रांसफार्मर में एमसीबी लगा दी गई है जो जरा सा लोड पड़ते ही फौरन बिजली ब्रेकडाउन हो जाती है इससे आम उपभोक्ता और किसान दोनों की हालत खराब है तमाम किसान धान की रोपाई भी नहीं कर पा रहे हैं इसकी शिकायत 19:12 पर भी की गई लेकिन अभी तक ट्रांसफार्मर की क्षमता नहीं बढ़ाई गई इससे दोनों गांव में के उपभोक्ताओं में गहरा आक्रोश है लोगों ने जिलाधिकारी से हस्तक्षेप कर ट्रांसफार्मर की क्षमता अतिशीघ्र बढ़ाए जाने की मांग की है एसडीओ विद्युत भीटी ने बताया है कि प्रस्ताव 100 केवीए का तैयार करके मंडल मुख्यालय अयोध्या चीफ के पास भेजा गया है जैसे ही वहां से मंजूरी मिलेगी ट्रांसफार्मर बदल दिया जाएगा