इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
न्योरी, अंबेडकर नगर। अनाथ बच्चों में कई ऐसे होते हैं जो प्रतिभा रहने के बावजूद अभावों के कारण कुछ अच्छा नहीं कर पाते। ऐसे बच्चों की प्रतिभा पहचान कर उन्हें प्रोत्साहित करना ही मनुष्य जीवन को वास्तिवक आनंद देता है। सामाजिक संस्था आई एम होप ई डब्ल्यू सोसायटी जलालपुर ऐसे ही जरूरतमंद लोगों के चेहरे पर मुस्कान बिखेर रही है। संस्था के बैनर तले नगर जाफराबाद निवासी फैजान और अबूतुराब ने ये अनूठा बीड़ा उठाया है जिस के तहत उन का प्रयास
जहां अनाथ बच्चों के जीवन में नया रंग और उमंग भर रहा है वहीं गरीब परिवार की बेटियों की शादी के साथ ही अन्य मदद उपलब्ध करा रहा है। नगर जलालपुर के जाफराबाद में शुक्रवार को आई एम होप ई डब्ल्यू सोसायटी के सदस्यों ने अनाथ बच्चों को दो- दो हजार रुपये देकर उनकी मदद की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे निरीक्षक सैफुल्लाह कोतवाली जलालपुर ने कहा कि अगर कोई व्यक्ति समर्थ है और किसी अनाथ बच्चे का पालन कर सकता है तो उसे ये काम जरूर करना चाहिए। हमारे समाज में कई बच्चे अनाथ हैं, जिनके माता-पिता नहीं हैं, जिनका घर-परिवार नहीं है, उन बच्चों की मदद करना हमारा कर्तव्य है। अगर ऐसे बच्चों का पालन-पोषण सही ढंग से होगा तो इस नेक काम से पूरे समाज का भला होगा। सोसायटी के अध्यक्ष फैजान ने कहा कि ऐसे बिरले लोग हैं जो दूसरे का दर्द सुनकर खुद का दर्द भूल जाते है। सोयायटी की तरफ से कुल 40 अनाथ बच्चों को दो हजार रुपये की दर से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई गयी।उक्त अवसर पर समाजसेवी मो.सद्दाम,अजीम अंसारी,मास्टर फरहान,डाक्टर मो.असअद,मो.औन,नीरज गौड़,रोली कश्यप समेत अन्य लोग मौजूद रहे।