इस न्यूज को सुनें
|
(आशा भारती नेटवर्क)
अंबेडकर नगर। अकबरपुर में पीडब्ल्यूडी विभाग में ऐई पद पर तैनात सिद्धार्थ सिंह पटेल कमाऊ पूत होने के कारण अभी तक अपनी कुर्सी का मोह नहीं छोड़ पा रहे हैं ऐसे में लखनऊ अधीक्षण अभियंता अधिष्ठान लोक निर्माण विभाग राजनाथ गुप्ता व बी.के श्रीवास्तव प्रमुख अभियंता (ग्रामीण सड़क) लोक निर्माण विभाग लखनऊ द्वारा विगत 28जून को अंबेडकरनगर प्रांतीय खण्ड लोकनिर्माण विभाग से लखनऊ (रोड सेफ्टी खण्ड लोकनिर्माण विभाग) स्थानांतरण हो जाने के बाद भी अभी तक अपने कुर्सी पर विराजमान है वहीं पर प्रदेश सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं में ऐई साहब का घटिया प्रदर्शन होने के कारण इनका तबादला लखनऊ कर दिया गया लेकिन शासन की नीतियों को ताख पर रखकर अभी तक कुर्सी पर आसन जमाए हुए हैं।
प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही गड्ढा मुक्त अभियान में कई बार धांधली का आरोप लगने के बावजूद भी अपनी मनमानी करने पर उतारू रहे कई बार ठेकेदारों से परसेंटेज के लिए आपसी विवाद भी हुआ जिसमें ठेकेदार पीछे हटते नजर आए ऐई साहब की मनमानी रवैया से शासन द्वारा अंबेडकरनगर से लखनऊ स्थानांतरण किया गया लेकिन अभी तक अपने कुर्सी का दुरुपयोग करते हुए नजर आए रहे हैं। ऐसे में देखना या लाजमी है कि जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह के द्वारा ठोस कदम कब उठाया जाएगा। ऐई सिद्धार्थ सिंह पटेल विवादों में कई बार सुर्खियां बटोर चुके हैं।