इस न्यूज को सुनें
|
भीटी, अम्बेडकरनगर। (आशा भारती नेटवर्क) स्थानीय थाना क्षेत्र के दहेमा गांव निवासी सरिता पत्नी रुपचन्द्र का आरोप है कि मंगलवार की रात समय करीब 11:00 बजे गांव के ही गोविंद उर्फ कल्लू मोवाइल लगाने के बहाने घर में घुसकर पकड़ लिया और अश्लील हरकतें करने लगा।
जिससे हमारे दोनो हाथ में विपक्षी के छिना झपटी से निशान भी है। हल्ला गोहार पर बहन के पहुंचने पर आरोपी भाग निकला। थानाध्यक्ष ने बताया महिला की तहरीर पर गोविंद उर्फ कल्लू के खिलाफ छेड़खानी की धाराओं में केस दर्ज किया गया है।