इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
न्यौरी, अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) पार्टी कार्यकर्ताओं एवं संगठन के पदाधिकारियों के बलबूते ही सत्ता मिल प्राप्त की जा सकती है। पार्टी के बूथ स्तर एवं सेक्टर स्तर के कार्यकर्ताओं की बदौलत है आगामी लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की जीत सुनिश्चित होगी उक्त बातें समाजवादी पार्टी लोकसभा संतकबीरनगर प्रभारी पूर्व एम एल सी संतोष यादव सनी ने पार्टी कार्यालय रामनगर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही ।
जिले के विधानसभा क्षेत्र आलापुर में सपा जोन एवं सेक्टर प्रभारियों की बैठक समाजवादी पार्टी कार्यालय रामनगर पर संपन्न हुई। जिसमें आगामी लोकसभा चुनाव के साथ साथ संगठन की मजबूती के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई बैठक में बैठकर में जोन एवं सेक्टर प्रभारी के अलावा संगठन के जिम्मेदार पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक के मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी लोकसभा संतकबीरनगर के प्रभारी एवं पूर्व एमएलसी संतोष यादव सनी रहे बैठक की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव/पूर्व सांसद/आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त ने किया।बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष रामप्यारे निषाद, वरिष्ठ सपा नेता बांकेलाल गौतम ,सदस्य जिला पंचायत अजीत कुमार यादव, बलराम यादव ,संतोष यादव, विधानसभा अध्यक्ष रवींद्र यादव, जिला सचिव रामस्वरूप मौर्य, सपा नेता रामचंद्र वर्मा ,राजेन्द्र प्रसाद दाढ़ी, कृष्ण कुमार पाण्डेय, जिला कार्यकारिणी सदस्य प्रेमसागर प्रजापति, ब्लाक अध्यक्ष रामनगर राजबहादुर यादव, ब्लाक अध्यक्ष जहांगीरगंज विनोद निषाद, मानिकचंद्र यादव, राजकुमार यादव ,पूर्व जिलाध्यक्ष संतकबीरनगर अमरेन्द्र यादव ,पूर्व ब्लाक प्रमुख राजमन यादव, छोटेलाल यादव, गुरुदेव गौतम,, सियाराम पाल ,रामसुरेश गौतम, विंदेश्वरी यादव ,बृजेश कुमार, कन्तराज चौरसिया, रामप्रवेश गौतम, रोशनलाल गौतम, सूर्य प्रकाश गौतम, जितेन्द्र कुमार सहित अनेक कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।