इस न्यूज को सुनें
|
भीटी, अंबेडकरनगर। (आशा भारती नेटवर्क) भीटी थाना क्षेत्र के रेऊना गांव में पूर्व प्रधान उर्मिला देवी पत्नी घनश्याम के घर से चोरों ने 150 ईट की चोरी कर ली घटना की जानकारी होने पर पूर्व प्रधान ने थाना भीटी में हरीनाथ पुत्र स्वर्गीय अच्छेलाल रामदास पुत्र राम चेत और निकू पुत्र करिया सभी निवासी रिऊना के विरुद्ध ईट चुरा ले जाने का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया पूर्व प्रधान के प्रार्थना पत्र पर थाना भीटी में अच्छेलाल रामदास और निक्कू के विरुद्ध अपराध संख्या 189 पर भारतीय दंड विधान की धारा 380 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया मामले की विवेचना एस आई हरकेश बहादुर यादव को सौंपी गई है। थानाध्यक्ष भीटी जेपी सिंह ने बताया है कि जल्द ही घटना की जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी।