इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। टाण्डा पुलिस टीम द्वारा एक नफर अभियुक्त को गिरफ्तार किया, उनके कब्जे से 01 अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर व 02 अदद नाजायज जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ हैं।
जनपद पुलिस द्वारा अपराध व अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के क्रम में आज दिनांक 24.09.2023 को थाना टाण्डा पुलिस टीम द्वारा मुखविर की सूचना के आधार पर एक नफर अभियुक्त दिलशेर पुत्र विजय बहादुर निवासी फूलपुर थाना कोतवाली टाण्डा जनपद अम्बेडकरनगर को अजमेरी बादशाहपुर नहर पुलिया से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से जमातालाशी लेने पर 01 अदद नाजायज तमन्चा 315 बोर व 02 अदद नाजायज जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया है। उपरोक्त प्रकरण के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 208/23 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में अभियोग पंजीकृत करते हुए अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।