इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। माननीय मुख्य न्यायमूर्ति, उच्च न्यायालय, इलाहाबाद / मुख्य संरक्षक, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर 02 अक्टूबर 2023 से सम्पूर्ण प्रदेश में जिला विधिक सेवा प्राधिकरणों के माध्यम से स्वच्छता जागरूकता अभियान के रूप में साप्ताहिक कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं। इसी क्रम में माननीय न्यायमूर्ति, वरिष्ठ न्यायाधीश, उच्च न्यायालय इलाहाबाद / कार्यपालक अध्यक्ष महोदय, उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार उक्त स्वच्छता जागरूकता अभियान दिनांक 02.10.2023 से दिनांक 08.10. 2023 के मध्य आयोजित करने के लिये निर्देशित किया गया है।
उक्त स्वच्छता जागरूकता अभियान के सफलतापूर्वक आयोजन हेतु आज दिनांक 30.09.2023 को समय 01:00 ए0डी0आर0 भवन, जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर में श्री कमलेश कुमार मौर्य, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर की अध्यक्षता में जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में श्रीमती सुमित्रा देवी, प्रतिनिधि, जिला विद्यालय निरीक्षक, अम्बेडकरनगर एवं श्री सत्य प्रकाश मौर्य, प्रतिनिधि, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अम्बेडकरनगर उपस्थित आये ।
श्री कमलेश कुमार मौर्य अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा उपस्थित विभागों के प्रतिनिधियों को निर्देशित किया गया कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अम्बेडकरनगर कक्षा 01 से कक्षा 08 तक के छात्र-छात्राओं के मध्य स्वच्छता के महत्व के सम्बन्ध में निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता दिनांक 03.10.2023 एवं 04.10.2023 को आयोजित कराते हुये प्रत्येक विद्यालय से 03-03 उत्कृष्ट निबन्ध एवं चित्रकला प्रविष्टियां दिनांक 05.10. 2023 तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर को प्रेषित कराना सुनिश्चित करेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक, अम्बेडकरनगर को निर्देशित किया गया कि वे कक्षा 09 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं के मध्य स्वच्छता के महत्व के सम्बन्ध में निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता दिनांक 03.10.2023 एवं 04.10.2023 को आयोजित कराते हुये प्रत्येक विद्यालय से 03-03 उत्कृष्ट निबन्ध एवं चित्रकला प्रविष्टियां दिनांक 05.10.2023 तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर को प्रेषित कराना सुनिश्चित करेंगे एवं जनपद के समस्त महाविद्यालय भी अपने महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं के मध्य स्वच्छता के महत्व के सम्बन्ध में निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता दिनांक 03.10.2023 एवं 04. 10.2023 को आयोजित कराते हुये प्रत्येक विद्यालय से 03-03 उत्कृष्ट निबन्ध एवं चित्रकला प्रविष्टियां दिनांक 05.10. 2023 तक कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर को प्रेषित कराना सुनिश्चित करेंगे |स्वच्छता जागरूकता अभियान के अंतर्गत जनपद के समस्त प्राथमिक, माध्यमिक, उच्च माध्यमिक विद्यालयों एवं जनपद के समस्त महाविद्यालयों के समस्त छात्र – छात्राएं जागरूकता रैली एवं प्रभात फेरी आदि आयोजित करते हुये जनपद के आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे।
श्री कमलेश कुमार मौर्य, अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर द्वारा यह भी बताया गया कि निबन्ध एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को निर्वाचक मण्डल द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा, निर्वाचक मण्डल के अध्यक्ष माननीय जनपद न्यायाधीश / अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर, तथा सदस्यगण, जिलाधिकारी अम्बेडकरनगर अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अम्बेडकरनगर पुलिस अधीक्षक, अम्बेडकरनगर जिला विद्यालय निरीक्षक, अम्बेडकरनगर बेसिक शिक्षा अधिकारी, अम्बेडकरनगर जिला सूचना अधिकारी, अम्बेडकरनगर रहेंगे।