इस न्यूज को सुनें
|
आकांक्षात्मक विकासखंड भीटी में शैक्षिक सम्मान समारोह एवं बाल मेला का हुआ आयोजन
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 7 अक्टूबर 2023। संकल्प सप्ताह के पांचवें दिन शिक्षा एक संकल्प नीति आयोग के आकांक्षात्मक विकासखंड भीटी में शैक्षिक सम्मान समारोह एवं बाल मेला का आयोजन जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी महोदय द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।शिक्षा एक संकल्प के अंतर्गत चार कार्यक्रम कराए गए –
1. प्रथम कार्यक्रम अच्छे अध्यापक ,अच्छे बच्चे चिन्हित करना, उनको पुरस्कृत करना, प्रशस्ति पत्र देना।
2.दूसरा कार्यक्रम डिजिटल लिटरेसी पर निबंध, पेंटिंग प्रतियोगिता कराना, बच्चों का चयन करना।
3.तीसरा कार्यक्रम कंपटीशन स्कूल क्लब कंपटीशन
4.चौथा कार्यक्रम बालिका शिक्षा पर वाद विवाद
विभिन्न कार्यक्रम कराए गए। बच्चों द्वारा लगाए गए प्रदर्शनी का अवलोकन जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, उप जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा किया गया। सभी कार्यक्रमों में प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले कुल 30 विद्यार्थियों को जिलाधिकारी अविनाश सिंह द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया तथा बाकी बच्चों जो अन्य स्थान पर आए थे को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।चयनित 23 बेस्ट टीचर को जिलाधिकारी महोदय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मौके पर उप जिलाधिकारी भीटी, जिला विकास अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, अध्यापक गण तथा छात्र एवं छात्राएं मौके पर उपस्थित रहे।