इस न्यूज को सुनें
|
राज्य मंत्री ने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति दिया जागरूक
गिरजा शंकर विद्यार्थी
जलालपुर, अंबेडकर नगर। महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता करने के लिए भाजपा जिलाध्यक्ष त्र्यंबक तिवारी की अध्यक्षता में लोकसभा प्रवास योजना के तहत नारी तू नारायणी और समूह दीदी दर्शन लोकसभा संयोजक अवधेश द्विवेदी के संयोजन और अनंतराम मिश्र के संचालन में नगर स्थित निजी मैरिज हाल में किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री रजनी तिवारी एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी और प्रदेश मीडिया प्रभारी चेतना पांडेय, लोकसभा प्रभारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ पार्टी के पुरोधा डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पण्डित दीन दयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रिंकल सिंह रघुवंशी,उपमा पांडेय,आराध्या सिंह,सुभाष राय, संजीव मिश्र ने मुख्य अतिथि एव विशिष्ट अतिथि को पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया।
उपस्थित महिलाओं को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री रजनी तिवारी ने नारी को नारायणी का रूप बताया साथ ही महिला सशक्तिकरण को लेकर चल रही योजनाओं की जानकारी देते हुए देश की प्रगति में अपना अधिकतम योगदान देने की अपील की। उन्होंने बताया कि योजनाओं में महिला को प्राथमिकता देकर उन्हें लाभ दिया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, शौचालय निर्माण, अंत्योदय कार्ड के लिए महिला को ही लाभार्थी बनाकर लाभ दिया गया है।
कार्यक्रम के अंत में एक बार पुनः बीजेपी सरकार बनाने की अपील के साथ जिलाध्यक्ष ने समापन की घोषणा की। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी बाल्मीकि उपाध्याय ने बताया कि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विधानसभा मीडिया संयोजक देवेश मिश्र ,छाया पाठक,आराधना सिंह,शीतल रानी,राजेश सिंह,सीमा गुप्ता, विकाश निषाद, केतकी शर्मा,सरिता निषाद,धर्मेंद्र सिंह,सुनीता,अंजू पांडेय,मीरा सोनी आदि मौजूद रहे।