इस न्यूज को सुनें
|
संवाददाता महेश चंद्र गुप्ता
अंबेडकर नगर। बसखारी पुलिस द्वारा अपराध एवं अपराधियो की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना बसखारी प्रभारी निरीक्षक श्री जयप्रकाश सिंह अपनी पुलिस टीम द्वारा दिनांक 14/10/2023 को मुखबिर की सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 317/2023 धारा 379/411 भादवि से सम्बन्धित चोरी किये गये बिजली के मोटर पम्प के साथ अभियुक्त राहुल प्रजापति पुत्र फूलचन्द प्रजापति निवासी दशरैचा थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर उम्र करीब 21 वर्ष को हरैया बाईपास तिराहा थाना बसखारी जनपद अम्बेडकरनगर समय 09.40 AM बजे गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त राहुल प्रजापति उपरोक्त के पास से बरामद 01 अदद चोरी के बिजली मोटर पम्प के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 317/ 23 धारा 379 भादवि0 पंजीकृत था जिसमें बरामदगी के आधार पर धारा 411 भादवि0 की बढ़ोत्तरी कर अभियुक्त राहुल प्रजापति उपरोक्त का नाम प्रकाश में लाते हुए कार्यवाही की गयी। अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।