इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। उ.प्र.शासन,ज़िलाधिकारी महोदय अम्बेडकरनगर के निर्देश पर एस.के.त्रिपाठी,सहायक आयुक्त (खाद्य) ॥ व के.के.उपाध्याय मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी , अम्बेडकर नगर, के नेतृत्व में जनपद में चल रहे नवरात्रि/दशहरा अभियान में –
1-नई सड़क ,शहज़ाद पुर में जेड किराना स्टोर का निरीक्षण कर मखाने का नमूना संग्रहित कर जाँच हेतु भेजा व दुकान में कालातीत पाए जाने पर 6 किलोग्राम बादाम व 26 किलोग्राम पुरानी गरी को मौक़े पर ही भी नष्ट कराया।
2-पहितीपुर रोड,शहज़ादपुर में थ्री सिक्सटी किराना मार्ट का निरीक्षण कर सिंघाड़ा आटा व कुट्टू आटा के दो नमूने संग्रहित कर जाँच हेतु भेजा गया।
आज कुल 3 नमूने जाँच हेतु भेजे गए व पुरानी गरी व बादाम नष्ट कराया गया ।
अकतक अभियान में कुल 36 नमूने जाँच हेतु भेजे गए हैं ।
कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी हंसराज प्रसाद , चंद्र प्रकाश यादव ,आदर्श प्रताप,मनीषा सिंह अखिलेश मौर्य व पुरन्दर यादव शामिल रहे ।