इस न्यूज को सुनें
|
राष्ट्रीय लोक अदालत आगामी 9 दिसंबर को
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। दिनांक 9 दिसंबर 2023 को आयोजित होने वाले लोक अदालत के संबंध में जिला सूचना अधिकारी/ पदेन सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अंबेडकर नगर,संतोष कुमार द्विवेदी ने माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अंबेडकर नगर के निर्देशों के अनुपालन में अवगत कराया की राष्ट्रीय लोक अदालत में आपसी जुर्म सस्वीकृति के आधार पर लघु प्रकृति के फौजदारी वाद, एन आई एक्ट की धारा 138, भारतीय उत्तराधिकार अधिनियम, वैवाहिक/ पारिवारिक वाद, दीवानी वाद,मोटर दुर्घटना एवं प्रतिकार वाद, विद्युत अधिनियम से संबंधित वाद,श्रम वाद एवं भूमि अध्यापित वाद, ऋण वाद आदि सहित अन्य प्रकार के वादों का आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया जाएगा।
उक्त के संबंध में जिला सूचना अधिकारी /पदेन सदस्य जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने आम जनमानस से अपील की है कि उक्त से संबंधित वाद के निस्तारण आगामी लोग अदालत में आकर कराए, जिससे अधिक से अधिक वादों का निस्तारण कराया जा सके।