इस न्यूज को सुनें
|
अंबेडकर नगर। (आशा भारती नेटवर्क) जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम विश्वकर्मा योजना (एम.एस.एम.ई.) की जिला स्तरीय कियान्वयन सीमित की बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि पीएम विश्वकर्मा योजना (एम.एस.एम.ई) भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है इस योजना का मुख्य उद्देश्य पारंपरिक शिल्प में जुटे शिल्पकार और कारीगरों को आर्थिकी सहायता प्रदान करना है। ताकि वह अपने प्रोडक्ट्स और सर्विस को नये बाजार की आवश्यकतानुसार सही ढंग से बाजार में पहुंचा सकें साथ ही देश के विकास में अपना योगदान देने के साथ ही अपनी आर्थिकी मे सुधार ला सके। पीएम विश्वकर्मा योजना 17 सितंबर को शुभारंभ किया गया। प्रदेश के 9 जिलों में यह योजना प्रारम्भ की गई। जिसमें अंबेडकरनगर भी शामिल है । बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा ग्राम प्रधानों की आईडी यथाशीघ्र जनरेट करने के निर्देश दिए गए।बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग, उपायुक्त मनरेगा, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी /कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।