इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में सैनिक बंधु की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
बैठक का संचालन कर्नल बी0के0 शुक्ला, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया।बैठक में भूतपूर्व सैनिक अधिक संख्या में उपस्थित रहे।
बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि पिछली सैनिक बंधु बैठक में प्राप्त आवेदन पत्रों का निस्तारण किया गया, पारिवारिक पेंशन में होने वाले कर्मियों को दूर करने के लिए एमसी रिकॉर्ड से आए पदाधिकारी द्वारा LTA farm /family pansion farm को भरने की जानकारी दी गई। NCC & CSD कैंटीन व शस्त्र लाइसेंस से जुड़ी समस्याओं का समाधान किया गया। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कार्यालय हेतु Land Allatment हेतु अंतिम स्टेज में है पत्र कमिश्नर महोदय के समक्ष भेजा गया है शीघ्र ही निस्तारण किया जाएगा।
बैठक के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, अपर जिलाधिकारी, जिला विकास अधिकारी,अग्रणी बैंक प्रबंधक, एवं सम्बंधित अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।