इस न्यूज को सुनें
|
गिरजा शंकर विद्यार्थी
अंबेडकर नगर 2 नवंबर 2023। जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट सभागार में आईटीआई आलापुर एवं टांडा में टाटा टेक्नोलॉजी के सहयोग से होने वाले निर्माण कार्य की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक के दौरान टाटा टेक्नोलॉजी लिमिटेड द्वारा सहायतित आधुनिक कार्यशाला का निर्माण राजकीया आईटीआई आलापुर एवं टांडा में हो रहा है। जिसकी समीक्षा शासन द्वारा नामित समिति की अध्यक्षता कर रहे जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्यवाही संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर को 30 नवंबर 2023 तक कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा निर्देशित किया गया कि शासन की मंशा अनुरूप दो पाली में कामगार लगाते हुए तत्काल कार्य पूर्ण कराया जाए एवं प्रधानाचार्य को निर्देशित किया गया कि कामगारों की सूचना हमें भी प्रेषित की जाए। बैठक के दौरान जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अनुपम सिंह, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई आलापुर तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।