इस न्यूज को सुनें
Getting your Trinity Audio player ready...
|
गिरिजा शंकर विद्यार्थी /अंबेडकर नगर 4 नवंबर 2023। आलापुर तहसील में अपर जिला अधिकारी सदानंद गुप्ता की अध्यक्षता में एवं अपर पुलिस अधीक्षक, उप जिला अधिकारी आलापुर एवं अन्य तहसील स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर जिला अधिकारी एवं उपस्थित समस्त अधिकारियों ने जनता की शिकायतों से रूबरू हुए।
इसके उपरांत विधानसभा क्षेत्र आलापुर में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2024 के अंतर्गत बूथों का निरीक्षण किया गया। इस दौरान प्राथमिक विद्यालय हुसेनपुर खुर्द ,शिक्षा क्षेत्र रामनगर में निरीक्षण किया गया, जहां मौके पर उपस्थित बूथ लेवल अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में पात्र युवा /युवतियों, दिव्यांगों एवं विशेष कर महिलाओं को मतदाता सूची में सम्मिलित करें एवं साथ ही साथ लोगों को जागरूक करें, जिससे *”कोई मतदाता ना छूटे”*!
भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष अभियान की तिथि 4 व 5 नवंबर, 25 व 26 नवंबर, 2 व 3 दिसंबर 2023 निर्धारित की गई है। बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा 27 अक्टूबर से घर-घर सत्यापन का कार्य किया जा रहा है,जो की 9 दिसंबर 2023 तक जारी रहेगा।